मणिपुर में पुलिस और सेना को बड़ी कामयाबी, 29 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा जब्त

by Manu
मणिपुर

मणिपुर, 21 मई 2025: Manipur News: मणिपुर में लगातार हो रहे हिंसा के बीच पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में आज 29 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 28 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक को जब्त हुआ है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सेना, असम राइफल्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) – सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियानों के तहत 28 हथियार जब्त किए हैं, जिनमें अत्याधुनिक हथियार, कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), कुछ ग्रेनेड, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा शामिल है।

प्रवक्ता ने कहा, “खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक अभियान शुरू किया गया और कांगली पाक कम्युनिस्ट पार्टी समेत विभिन्न चरमपंथी संगठनों के 29 उग्रवादियों को पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है।”

जब्त किए हथियारों और गोला-बारूद में एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, चार बोल्ट-एक्शन सिंगल बैरल राइफल, एक संशोधित कार्बाइन मशीन गन, एक एमएमसी कार्बाइन मशीन गन, एक प्वाइंट 22 राइफल और एक पिस्तौल शामिल हैं। वही गिरफ्तार उग्रवादियों और उनके हथियारों तथा अन्य सामानों को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

ये भी देखे: मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, चंदेल में 10 उग्रवादी ढेर

You may also like