पाकिस्तान को नहीं मिलेगी AMRAAMs मिसाइलें, अमेरिका ने अफवाहों पर लगाया ब्रेक

by Manu
गाजा शांति प्लान

चंडीगढ़, 10 अक्तूबर 2025: संयुक्त राज्य अमेरिका के युद्ध विभाग ने हालिया स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्ट घोषणा को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में फैली अफवाहों का खुलासा किया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलें (AMRAAMs) भेजने की खबरें बेबुनियाद हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट महज पुर्जों और रखरखाव (sustainment and spares) से जुड़ा है। पाकिस्तान की मौजूदा सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने या नई AMRAAMs मिसाइल डिलीवरी का कोई सवाल ही नहीं उठता।

press release

विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये कदम फॉरेन मिलिट्री सेल्स (FMS) कॉन्ट्रैक्ट के तहत कई देशों के लिए लिया गया है, और पाकिस्तान को दी जाने वाली सामग्री सिर्फ मौजूदा साजो-सामान के रखरखाव के लिए है। उन्होंने मीडिया और आम लोगों से अपील की कि आधिकारिक बयानों पर भरोसा करें, न कि अफवाहों पर। विभाग ने कहा कि ऐसी गलत सूचनाएं अंतरराष्ट्रीय संबंधों को प्रभावित कर सकती हैं।

ये भी देखे: अफगान बॉर्डर पर विद्रोहियों का पाकिस्तानी सेना पर हमला, 11 पाकिस्तानी सैनिक की मौत

You may also like