Raebareli News: रायबरेली हत्याकांड पर खरगे-राहुल गांधी का यूपी सरकार पर तीखा प्रहार

by Manu
कांग्रेस पार्टी

रायबरेली, 07 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चोर बताकर पीट-पीटकर हत्या कर दिए गए युवक हरिओम के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस ने यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को ‘समाज पर कलंक’ करार दिया। उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताते हुए सरकार से सवालों की बौछार कर दी।

खरगे ने बयान में कहा कि हरिओम वाल्मीकि की क्रूर और बेरहम हत्या न सिर्फ एक परिवार का दर्द है। बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक। उन्होंने हाथरस, उन्नाव और अब रायबरेली जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अल्पसंख्यकों और गरीबों पर अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

राहुल गांधी ने हाल ही में फोन पर हरिओम के पिता से बात कर उन्हें ढांढस बांधा था। जबकि सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया था।

ये भी देखे: रायबरेली में राहुल गांधी का बीजेपी ने किया विरोध, मंत्री दिनेश सिंह बोले- माफी मांगें कांग्रेस नेता

You may also like