Bilaspur Fire: बिलासपुर के कुठेड़ा में घर में लगी आग, लाखों का सामान राख

by Manu
Bilaspur Fire

बिलासपुर, 07 अक्तूबर 2025: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की पंचायत कुठेड़ा में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग (Bilaspur Fire) लग गई।

घर में अचानक आग की लपटें भड़क उठीं। ग्रामीणों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट ही इसका कारण था। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। खुशकिस्मती से गैस सिलेंडर वाले हिस्से तक आग न पहुंची। बेड, कूलर, लैपटॉप, एलईडी टीवी, कपड़े और करीब 30 हजार रुपये नकदी जल गई। कुल नुकसान लगभग दो लाख रुपये का अनुमान है।

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश और वार्ड सदस्य अशोक महाजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बाल्टियों में पानी डालकर और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझी। तब तक घर का ज्यादातर सामान नष्ट हो चुका था।

ये भी देखे: नूरपुर के चौगान बाजार में कन्फैक्शनरी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 लाख का नुकसान

You may also like