36
नई दिल्ली, 31 अगस्त : स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में दलाई लामा से उनके संक्षिप्त प्रवास के दौरान तिब्बतियों के 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे ने गत 25 अगस्त को मुलाकात की। दलाई लामा के सचिव तेनजिन तकला ने इसकी पुष्टि की है। साल 2017 में भारत छोडऩे और डोमिनिकन गणराज्य की नागरिकता लेने के बाद करमापा की दलाई लामा से यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात से इन अटकलों को बल मिला है कि करमापा निकट भविष्य में भारत लौट सकते हैं।