ब्राजील ने देश में एक्स की सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया

by TheUnmuteHindi
ब्राजील ने देश में एक्स की सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया

नई दिल्ली, 31 अगस्त : ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क द्वारा ब्राजील में कंपनी के एक कानून प्रतिनिधि को नामित करने से इन्कार करने के बाद ब्राजील ने बड़ा कदम उठाया है। ाब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने देश में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाएं निलंबित करने का शुक्रवार को आदेश दिया। इस कदम से अभिव्यक्ति की आजादी, धुर-दक्षिणपंथी खातों और गलत सूचनाओं के प्रवाह को लेकर मस्क और न्यायमूर्ति मोरेस के बीच महीनों से जारी मतभेद और गहरा गया है।

You may also like