सीबीआई के साथ बातचीत का विवरण देना उचित नहीं : पीडि़त डाक्टर के पिता

by TheUnmuteHindi
सीबीआई के साथ बातचीत का विवरण देना उचित नहीं : पीडि़त डाक्टर के पिता

नई दिल्ली, 16 अगस्त : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर मृतक के पिता ने बेटी की हत्या के मामले में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सीबीआई के साथ बातचीत का विवरण देना उचित नहीं है। देश भर में जारी प्रदर्शन पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का आभार जताते हुए कहा कि ये सभी उनके बेटे-बेटियां हैं। डाक्टर की हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। देशभर के डॉक्टर इसके खिलाफ सडक़ों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

You may also like