कोलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार तोडफ़ोड़ के मुद्दे पर लिया संज्ञान

by TheUnmuteHindi
कोलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार तोडफ़ोड़ के मुद्दे पर लिया संज्ञान

कोलकत्ता, 16 अगस्त : कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर में हुई तोडफ़ोड़ और डॉक्टरों से मारपीट के मुद्दे का शुक्रवार को संज्ञान लिया। कोर्ट ने इसे सरकारी मशीनरी की नाकामी करार दे दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले को कोर्ट ने एक अस्पताल में तोडफ़ोड़ से जुड़ा एक ईमेल मिलने के बाद लिया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि यह पूरी तरह राज्य मशीनरी की नाकामी है। मौके पर पुलिस बल मौजूद था। इसके बावजूद वह अपने ही लोगों को नहीं बचा पाए। यह दुखद स्थिति है। आखिर कैसे ये डॉक्टर बिना डर के काम करेंगे।

You may also like