जालंधर में अफ्रीकी महिला तस्कर का पर्दाफाश, 500 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ पकड़ी गई

by Manu
Jalandhar Police

जालंधर, 04 अक्तूबर 2025: पंजाब के जालंधर में पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आदमपुर इलाके में नाकाबंदी के दौरान अफ्रीका की एक महिला को 500 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ दबोच लिया गया। महिला की पहचान बेकी ग्लोरिया के रूप में हुई है। मूल रूप से घाना के शहर अकरा की रहने वाली है। फिलहाल वो नई दिल्ली में रह रही थी और जालंधर में नशे की खेप पहुंचाने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यवहार देखकर टीम ने बेकी की कार रोकी और तलाशी ली। उसके पर्स से आइस ड्रग्स बरामद हो गई। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि दिल्ली से ये खेप लाई थी। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से एक बड़े तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश होने वाला है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

ये भी देखे: अमृतसर में पाक से हथियार-नशे की तस्करी का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार, 12 पिस्तौल जब्त

You may also like