भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने किया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान

by Manu
पीयूष चावला

मुंबई, 06 मई 2025: भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले साल वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे और IPL 2025 के ऑक्शन में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे। सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया।

पीयूष चावला ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उनका पहला टेस्ट मैच 9 मार्च 2006 को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ था। इसके बाद 2007 में वनडे और 2010 में टी20 डेब्यू किया। अपने 6 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 7, 32 और 4 विकेट लिए।

ये भी देखे: BIG NEWS: विराट कोहली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

You may also like