पंजाब सरकार ने कसा आइलेटस सेंटरों पर शिकंजा

by TheUnmuteHindi
पंजाब सरकार ने कसा आइलेटस सेंटरों पर शिकंजा

बठिंडा, 12 सितंबर : पंजाब सरकार आइलेटस सेंटरों पर सख्ती करते हुए तीन सेंटरों के लाइसैंस रद्द किए हैं। जानकारी के अनुसार उक्त फर्म के लाइसैंस की अवधि समाप्त होने पर समाप्ति तिथि से दो माह पहले फॉर्म नंबर 3 भरकर उसका रिन्यू कराना जरूरी था। इस संबंध में उक्त फर्म को 25 अगस्त 2023 एवं 10 जुलाई 2024 को नोटिस जारी कर लाइसैंस रिन्यू कराने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन उक्त फर्म ने लाइसैंस रिन्यू नहीं कराया, इसलिए पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल रैगुलेशन की धारा के तहत लाइसैंस तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।

You may also like