56
नई दिल्ली, 12 सितंबर : डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल ने निर्देश जारी करते हुए जगत गुरु पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के बड़े बेटे श्री चंद जी के जन्म दिवस के संबंध में जिला पठानकोट में 12 सितंबर को छुट्टी घोषित की गई है। जिला पठानकोट के अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी/गैर-सरकारी) सहित सभी सरकारी/अर्ध सरकारी कार्यालयों में 12.09.2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा यह आदेश उन स्कूलों और कॉलेजों पर लागू नहीं होगा जहां बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षाएं/प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।