रक्त जांच मशीन का किया लोर्कापण

by TheUnmuteHindi
रक्त जांच मशीन का किया लोर्कापण

नई दिल्ली, 18 सितंबर : केंद्रीय विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी तथा बेंगलुरू से प्रो. शिवानी आज पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के तत्वावधान में संचालित पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण किया। इस मौके आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ‘हम निरंतर यही प्रयास करते रहते हैं कि किस प्रकार रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।’ आचार्य ने बताया कि लोकार्पण की गई माइंड्रे बीसी 760 ऑटोमेटेड हेमाटोलोजी एनालाइजर’ एक अत्याधुनिक जांच मशीन है जिसके माध्यम से रक्त की संपूर्ण जांच तथा ईएसआर की स्टीक जानकारी बहुत कम समय में उपलब्ध हो सकेगी।

You may also like