बिलासपुर रेल हादसा: मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी कोरबा पैसेंजर ट्रेन, 6 लोगों की मौत

by Manu
बिलासपुर रेल हादसा

बिलासपुर, 04 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भयानक रेल हादसा हो गया है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

हादसे के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ। रेलवे ने सभी उपलब्ध संसाधनों को तैनात कर दिया है। घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल यूनिट्स भेजी गई हैं। हादसे के बाद इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया ताकि यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी न हो।

रेलवे का आधिकारिक बयान सामने आया है। कहा गया है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी देखे: पुरुलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में 9 लोगों की मौत

You may also like