एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025, जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया-ए का ऐलान

by Manu
Rising Stars Asia Cup 2025

चंडीगढ़, 04 नवंबर 2025: बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। टी20आई विकेटकीपर जितेश शर्मा को इस टीम की कमान सौंपी गई है। टूर्नामेंट का आगाज 14 नवंबर को दोहा में होगा.

इंडिया-ए को ग्रुप-बी में ओमान, यूएई और पाकिस्तान-ए के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप-ए में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका-ए की टीमें भिड़ेंगी।mइंडिया-ए का 16 नवंबर को पाकिस्तान-ए से मुकाबला होगा।

Rising Stars Asia Cup 2025 के लिए भारत की टीम

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा।

स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद शामिल हैं।

ये भी देखे: इंडियन विमेंस टीम को BCCI का तोहफा, वर्ल्ड कप जीत पर दिया 51 करोड़ का रुपये का इनाम

You may also like