पट्टी में दिनदहाड़े पर्स स्नैचिंग, सोने का सेट लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे

by Manu
सीसीटीवी

पट्टी, 04 नवंबर 2025: पंजाब के पट्टी शहर में एक महिला के साथ दिनदहाड़े पर्स स्नैचिंग ने इलाके में दहशत फैला दी है। बस स्टैंड के पीछे से लौट रही एक महिला का पर्स छीनने वाले चार अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसका सामान लूट लिया। पीड़िता परवीन शर्मा ने बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे अमृतसर से लौटकर वे बस स्टैंड पर उतरीं और पैदल ही विशाल कॉलोनी स्थित अपने घर की ओर जा रही थीं।

परवीन शर्मा ने घटना की पूरी दास्तां सुनाते हुए कहा कि बस स्टैंड के पीछे वाली सड़क पर अचानक दो बाइक सवार युवक उनके पास आए और पर्स खींचने लगे। उन्होंने लुटेरों को भगाने और खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन धक्कामुक्की में वे जमीन पर गिर पड़ीं। इसी बीच अन्य दो युवक भी पहुंचे और लुटेरे पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में एक सोने का सेट, एक अंगूठी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 300 रुपये नकद थे। गिरने से परवीन को मामूली चोटें भी आई हैं।

ये भी देखे: Haryana news: गुड़गांव में चेन स्नेचिंग गैंग एक्टिव, पिछले 48 घंटे में चार वारदात

You may also like