एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से आई गिरावट

by TheUnmuteHindi
market

नई दिल्ली, 28 अगस्त : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के बाद गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.81 अंक चढक़र 81,840.57 अंक पर और एनएसई निफ्टी 30.4 अंक की बढ़त के साथ 25,048.15 अंक पर रहा। हालांकि, जल्द ही दोनों सूचकांकों में मुनाफावसूली शुरू हो गई और वे निचले स्तर पर कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 42.46 अंक गिरकर 81,682.57 अंक पर और निफ्टी 21.60 अंक की गिरावट के साथ 24,996.15 अंक पर पहुंच गया।

You may also like