32
नई दिल्ली, 26 अगस्त : गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों को ऐसी जगह से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक हरकत में आ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से बात की है। शाह ने उन्हें केंद्र सरकार से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।