जुलूस के दौरान एक युवक की हुई हत्या

by TheUnmuteHindi
जुलूस के दौरान एक युवक की हुई हत्या

नई दिल्ली, 26 अगस्त : एक जुलूस के दौरान एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला बिहार में सिवान के बड़हरिया थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात निकाले जुलूस का है। इस मामले में एक अन्य युवक घायल हो गया। मृत युवक माधोपुर विपिन गिरि का बेटा विनय गिरि बताया जा रहा है, जबकि घायल बाहरन गद्दी का बेटा सलमान गद्दी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिवान बड़हरिया मुख्य पथ को जाम कर आगजनी कर दी, इससे आवागमन पूरी तरह बाधित है।

You may also like