पटियाला, 17 मई 2025 : 10th Result: Girls won: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के आज आए 10वीं के नतीजों में एक बार फिर शहर के नामी प्लेवेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऐजल गुप्ता ने 650 में से 639 हासिल करके (98.31 प्रतिशत) पटियाला जिले में से टाप किया है। इसी तरह हिमानी दूसरे पर और गुरतेज, महकप्रीत तीसरे स्थान पर रहे हैं।
10वीं कक्षा के नतीजों में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। पटियाला जिले में से लड़कियों ने 16 में से 15 लड़कियों ने राज्य की मेरिट में नाम दर्ज करवाया है और केवल 1 लडक़ा ही मेरिट में आया है। जिले का नतीजा 95.60 प्रतिशत रहा है और राज्य की मेरिट में से 13वां रंैक रहा है। जिले के 18627 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिन में से 17807 विद्यार्थी पास हुए हैं। इन नतीजों में भी प्राईवेट स्कूलों की झंडी रही है। 16 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों के मोहरी रहे हैं। स्कूलों में स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने ढोल की थाप पर भंगड़ा डाल कर खुशी मनाई।
विद्यार्थियों को जी जान से मेहनत करवाई : डा. राजदीप
12वीं के नतीजों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पलेवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 10वीं के नतीजों में भी पूरे जिले अंदर यह छाप छोड़ी है कि उनके जैसा कोई सानी नहीं। स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर डा. राजदीप सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्ले वेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रौशन किया है। ऐंजल गुप्ता ने दसवीं कक्षा में से ( 639/ 650) जिला टापर रह कर स्कूल का नाम रौशन किया है।
स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है और 4 विद्यार्थी मेरिट में आए हैं जिस ने स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है। यह स्कूल के चेयरमैन राजदीप सिंह, डायरैक्टर हरलीन कौर, प्रिंसिपल रक्षा वर्मा और अध्यापकों की अथक मेहनत का नतीजा है जो हमेशा बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए नये- नये प्रयास करते रहते हैं, जिसके तहत स्कूल दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है। स्कूल हमेशा अपने मेहनती बच्चों पर मान महसूस करता है।
पटियाला के यह हैं विद्यार्थी मैरिट में
प्ले वेज सीनियर से. स्कूल लाहौरी गेट पटियाला की एंजल गुप्ता ने 639 अंक ले कर 11वांं रैक, सप्रिंग डेल पब्लिक हाई स्कूल पटियाला की हिमानी गर्ग ने 636 अंकों के साथ 14वां, नेशनल हाई स्कूल पुराना लाल बाग पटियाला के गुरतेज सिंह, सरकारी सीनी, सेक. स्कूल माडू की छात्रा महकप्रीत कौर, मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाभा- की अनमोलप्रीत कौर ने सांझे तौर पर 635 ले कर 15वांं स्थान, गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल करहाली साहिब की हरमनप्रीत कौर ने 634 अंक ले कर 16वां,
स्कूल आफ एमिनेंस फीलखाना पटियाला की सिमरन ने 633 नंबरों के साथ 17वांं, जज मार्डन सीनी. से. स्कूल छन्ना देवीगढ़ (पटि.) की कीर्ति ने 632 अंकों के साथ 18वां, सीनी. सेक. मॉडल स्कूल पंजाबी यूनि. पटियाला की छात्रा गुरजोत कौर ने 630 अंक लेकर 20वां, मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाभा की पायल ठाकुर ने 20वां, प्लेवे सीनियर सै. स्कूल लाहौरी गेट पटियाला की मन्नत ने 630 अंक लेकर 20वां, सरकारी सीनि. सै . स्कूल गाजीपुर (समाना) की अमनप्रीत कौर ने 629 नंबरों के साथ 21वां, सीनी. सै. माडल स्क्ूल पंजाबी यूनिवस्रिटी पटियाला की जसलीन कौर ने 628 अंकों के साथ 22वें, प्लेवे स्क्ूल लाहौरी गेट पटियाला की नेही आर्या ने 628 अंक लेकर 22वां, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल पटियाला की सर्बजीत कौर व प्लेवे स्कूल लाहौरी गेट पटियाला की रितिका बावा ने 628 नंबर लेकर 22वां स्थान हासिल किया।
यह भी देखें : 10वीं के परिणामों में बूड्ढा दल की गुरगनीमत कौर ने मारी बाजी