Preparations for power work: पावरकाम की तैयारियां : 24 घंटे हाजिर रहेंगे अधिकारी

by TheUnmuteHindi
powercom

पटियाला, 17 मई : Preparations for power work : गर्मी व पैडी सीजन के लिए पावरकाम ने तैयारियां मुकममल कर ली है। आज यहां पावरकाम मैनेजमंैट की किसान नेताओं के साथ हुई मीटिंग दौरान यह आदेश जारी किए गए कि पैडी सीजन दौरान 24 घंटे अधिकारी हैड क्वार्टरों पर हाजिर रहेंगे तथा हर हालत में किसानों को 8 घंटे बिजली मिलेगी।
इस मीटिंग में विशेष तौर पर पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के प्रबंधकीय मैंबर जसवीर ङ्क्षसह सुर ङ्क्षसह, इंद्रपाल ङ्क्षसह डायरैक्टर बांट डिस्ट्रीब्यूशन, हरजीत ङ्क्षसह डायरैक्टर जनरेशन, हीरा लाल डायरैक्टर वनज, इंजी. आरके मित्तल, मुख्य इंजी. दक्षिण, इंजी. जतिंदर कुमार निगरान इंजीनियर बांट पटियाला व अन्य किसान नेता शामिल थे।

किसानों के साथ की बैठक

इस उच्च स्तरीय मीटिंग को संबोधन करते हुए किसानों का पक्ष मजबूती के साथ बुजुर्ग किसान नेता व इंडियन फार्मर के राष्टीय प्रधान सतनाम ङ्क्षसह बहिरू व पंजाब के प्रधान हरिंदर ङ्क्षसह नंडियाली पावरकाम के प्रबंधकों से जानना चाहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार जो किसान आज से धान की सीधी बिजाई करना चाहते हैं तथा मक्की और अन्य फसलों को गर्मी से बचाने के लिए ट्यूबवैलों पर बिजली सप्लाई कितनी देने का प्रबंध किया है।

किसानों को हर हालत में मिलेगी पूरे 8 घंटे बिजली : जसवीर

इसके बाद प्रबंधकीय मैंबर जसवीर ङ्क्षहस सुर ङ्क्षसह, डायरैक्टर बांट इंद्रपाल ङ्क्षसह व अन्य ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आज से धान की सीधी बिजाई के लिए पंजाब के किसानों को 8 घंटे शुरू करेंगे तथा किसानों की धान की पनीरी को गर्मी से बचाने के लिए रोजाना सुबह 7 बजे से 10 बजे तक स्पलाई दी जाएगी।

मीटिंग में यह भी उच्च अधिकारियों ने ऐलान किया पैडी सीजन में अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे हैड क्वार्टरों पर उपस्थित रहेंगे और जो अधिकारी गैर हाजिर होंगे, उनके खिलाफ सखत कानूनी कार्यवाही होगी। ट्रांसफार्मर जल जाने की सूरत में फसल को सूखने से बचाने के लिए 24 घंटों में बदले जाएंगे और सबडिवीजनों में ट्रांसफर्मरों का लोकल प्रबंध किया जायेगा।

मीटिंग में यह भी सहमति बनी कि पंजाब भर में अब खेत खाली हैं जहां कहीं खंबे टेढ़े टेडे और तारे ढ़ीली हैं उनको 10 दिन में ठीक किया जायेगा और पूरे पैडी सीजन में कम से कम 8 घंटे और इससे अधिक भी स्पलाई देने के प्रबंध किये जा रहे हैं, मीटिंग की जानकारी देते बहिरू ने बताया कि मीटिंग सदभावना माहौल में हुई है, पावरकाम की मैनेजमेंट ने विश्वास दिलाया है कि अधिकारियों या कर्मचारी के खिलाफ ड्यूटी से लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

आज की मीटिंग में जो राज्य स्तर के नेता शामिल हुए हैं उनमें गुरमेल सिंह बोसर, हरदेव सिंह गिल, जसकरन सिंह सेखों, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह फतेहाबाद, बलिहार सिंह रुडक़ी, सतनाम सिंह संधू, सेवा सिंह पनोदिया, जिलों के प्रधान में रणजीत सिंह अकड़ पटियाला, जसपाल सिंह मंडेर फतेहगढ़ साहिब, मेजर सिंह मोगा, वकील सिंह, बलविन्दर सिंह भुल्लर मलेरकोटला, अमरीक सिंह पमौर, गोबिन्दर सिंह राजपुरा और अन्य उपस्थित थे।

यह भी देखें : शंभू थाने के घिराव से पहले ही किसानों को किया नजरबंद

You may also like