भारत और फिलीपींस के पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट के हिलेरी स्टेप पर मौत

by Manu
माउंट एवरेस्ट मौत

नेपाल, 17 मई 2025: विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई। जिसमें भारत और फिलीपींस के युवक शामिल है। 45 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही सुब्रत घोष ने 8849 मीटर ऊंची एवरेस्ट चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। लेकिन उनकी मृत्यु हिलेरी स्टेप से उतरते समय हुई, जिसे ‘डेथ ज़ोन’ के नाम से जाना जाता है।

माउंट एवरेस्ट पर एक भारतीय युवक की मौत के बारे में नेपाल की स्नोई होराइजन ट्रेक्स एंड एक्सपीडिशन्स कंपनी ने कहा, “वह हिलेरी स्टेप से नीचे आने को तैयार नहीं था।जहा उनकी मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को बेस कैंप तक लाने के प्रयास जारी हैं। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा। एवरेस्ट पर 8000 मीटर (26250 फीट) से ऊपर का क्षेत्र, हिलेरी स्टेप, ‘डेथ ज़ोन’ कहलाता है। इस क्षेत्र में मनुष्यों के जीवित रहने के लिए पर्याप्त प्राकृतिक ऑक्सीजन नहीं है।

माउंट एवरेस्ट: फिलीपींस के भी पर्वतारोही की मौत

दूसरी ओर, फिलीपींस के एक अन्य पर्वतारोही की बुधवार देर रात साउथ कोल में मौत हो गई। नेपाल पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, ‘वह चौथे उच्च शिविर तक पहुंच गए थे, लेकिन अत्यधिक थकान के कारण अपने टेंट में आराम कर रहे थे। इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पर्वतारोही बोधराज भंडारी द्वारा आयोजित एक ही अंतरराष्ट्रीय अभियान दल का हिस्सा थे।

पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और पर्यटन नेपाल के लिए कमाई और रोजी रोटी के प्रमुख स्रोत हैं। नेपाल अभी भी दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। हिमालयन डेटाबेस और पर्वतारोहण अधिकारियों के अनुसार, पिछले 100 वर्षों में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते समय कम से कम 345 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी देखे: नेपाल में दो अलग-अलग इलाकों में हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके

You may also like