मथुरा,18 जून 2025: उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले से एक दुखद हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। बतादें की कृष्णानगर पुलिस चौकी इलाके में बारिश के बीच छत पर पानी निकालते समय आकाशीय बिजली गिरने से भाजपा के कृष्णानगर मण्डल के सेक्टर संयोजक बलराम सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार की शाम बारिश के कारण छत पर पानी इकठ्ठा हो गया था, बलराम सिंह (40) पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक उन पर आकाशीय बिजली आ गिरी।
बलराम सिंह की चीख सुनकर परिजन छत पर पहुँचे। तो बलराम गंभीर हालत में नीचे पड़े नज़र आए। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: लोगों को मिलेगा अपने सपनों का घर, हरियाणा वासियों को सैनी सरकार का बड़ा तोहफ़ा