28
नई दिल्ली, 10 सितम्बर : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते वंदे भारत एक्सप्रेस में इटावा के पास गड़बड़ी आने के बाद उसे एक इंजन से खींचने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा राज की यह धक्कामार रेल, डबल इंजन सरकार में इंजन फेल। बता दें, देश में चल रही ट्रेनों में सबसे वीआईपी और आधुनिक वंदे भारत के इंजन में अचानक आई खराबी ने सोमवार को न सिर्फ यात्रियों, बल्कि तकनीकी टीम से लेकर रेलवे अधिकारियों तक को परेशान कर दिया।