33
नई दिल्ली, 10 सितंबर : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो खुद आसनसोल से चुनाव लडऩे को तैयार थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के दबाव में ही उन्होंने टिकट वापस किया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया था। अब तक सभी यही मान रहे थे कि टिकट पवन सिंह ने लौटाया था और वो आसनसोल से चुनाव नहीं लडऩा चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने नया खुलासा किया है।