फीलखाना स्कूल की सिमरन ने पूरे पंजाब में से 17वां रैंक किया प्राप्त

by TheUnmuteHindi
pheelkhana

पटियाला, 17 मई 2025 : स्कूल आफ एमिनेंस फीलखाना पटियाला की कक्षा दसवीं की छात्रा सिमरन बेटी विकास कुमार ने पूरे पंजाब में से 17वां रैंक प्राप्त किया है। सिमरन ने 633/ 650 अंक प्राप्त किये हैं। स्कूल आफ एमिनेंस फीलखाना पटियाला की छात्रा ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में आकर इलाके, संस्था, माता- पिता और अध्यापकों का नाम रौशन किया।

इस समय खुशी सांझी करने और छात्रा की हौसला अफज़़ायी करन के लिए स्कूल स्टाफ ने स्कूल में छात्रा के हार पहना कर उस का स्वागत किया और मुंह मीठा करवाया गया। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मैडम सुरिन्दर कौर ने कहा कि फीलखाना संस्था के लिए गर्व की बात है कि छात्रा ने पूरे पंजाब में से 17वां रैंक प्राप्त किया है।

यह भी देखें : CBSE ने जारी किया क्लास 12 के रिजल्ट, यहा देखे रिजल्ट

You may also like