नशा मुक्ति यात्रा नशा मुक्त पंजाब का सपना पूरा करेगी : हरजशन

by TheUnmuteHindi
aap

पटियाला, 17 मई 2025 : हलका सनौर के गांवों में शुरू हुई आज नशा मुक्ति यात्रा में शिरकत करते हरजशन पठाणमाजरा ने कहा कि नशा मुक्ति यात्रा नशा मुक्त पंजाब का सपना पूरा करेगी। गांव फरीदपुर, टौरा और सलेमपुर निवासियों को संबोधन करते उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने उड़ता पंजाब से बदलता पंजाब तक का सफर तय कर लिया है और बहुत जल्द राज्य रंगला पंजाब के साथ जाना जाने लगेगा।

जीरो टालरैंस नीति अपनाई

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले दिन से ही नशों खिलाफ जीरो टालरैंस की नीति अपनाई है, जिस तहत नशा तस्करों खिलाफ बड़ी कार्यवाहियां भी देखने को मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नशों की सप्लाई लाईन को बिल्कुल बंद कर दिया है और अब नशा करने के आदी व्यक्तियों का इलाज करके समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत नशा छुड़ाओ केन्द्रों में मरीजों को पेशा प्रमुख कोर्सांे की प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मुहिम को जन आंदोलन बनाया जाए

उन्होंने गांव वासियों को इस मुहिम में शामिल होने का न्योता देते कहा कि राज्य में से नशों के पूर्ण तौर पर खात्मे के लिए जरूरी है कि इस मुहिम को जन आंदोलन बनाया जाए ताकि सभी के सहयोग के साथ संभव है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गांव में नशा बेचने आता है तो उसकी सूचना पुलिस या विलेज स्तर डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को दे सकते हो और यदि कोई गांव का व्यक्ति नशा करने का आदी है उसे प्रेरित करके नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज के लिए भेजा जाए।

यह भी देखें :

You may also like