महिला चिकित्सक से बलात्कार व हत्या के मामले में दूसरे दौर का पालीग्राफ टैस्ट किया

by TheUnmuteHindi
महिला चिकित्सक से बलात्कार व हत्या के मामले में दूसरे दौर का पालीग्राफ टैस्ट किया

कोलकाता, 27 अगस्त : सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की जांच के सिलसिले में सोमवार को पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और पांच अन्य का दूसरे दौर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया। एक अधिकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में घोष से हुई पूछताछ के दौरान उनके बयानों में तारतम्य नहीं दिखा, जिसके कारण अधिकारियों को पॉलीग्राफ टेस्ट का एक और दौर आयोजित करना पड़ा। सीबीआई ने शनिवार को घोष और पांच अन्य पर झूठ पकडऩे वाले परीक्षण किए थे।

You may also like