एक विकसित व समृद्ध लद्दाख बनाने हेतु पांच नए जिले बनाने का लिया निर्णय

by TheUnmuteHindi
एक विकसित व समृद्ध लद्दाख बनाने हेतु पांच नए जिले बनाने का लिया निर्णय

नई दिल्ली, 27 अगस्त : एक विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। ‘ये नए जिले जंस्कार, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग होंगे जो लद्दाख के हर हिस्से में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए फायदों को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की है। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये जिलों के गठन की सराहना करते हुए इसे बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम बताया है।

You may also like