हरियाणा लोक सभा चुनाव में सहजधारी सिख पार्टी एनडीए को देंगे समर्थ: परमजीत रानू

by TheUnmuteHindi
हरियाणा लोक सभा चुनाव में सहजधारी सिख पार्टी एनडीए को देंगे समर्थ: परमजीत रानू

चंडीगढ़, 31 अगस्त : हरियाणा में लोक सभा चुनाव को लेकर सहिजधारी सिख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.परमजीत सिंह रानू ने कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी एन.डी.ए को समर्थन देंगे एवं मोदी एवं अमित शाह के हाथ मजबूत करेगा। डॉ.रानू ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले चार महीनों से भाजपा के एन.डी.ए. का हिस्सा बनाए जाने के लिए निवेदन कर रही थी, जिसके लिए उनकी पंजाब प्रभारी विजय रुपानी एवं संगठन मंत्री नीवासलू से कई मुलाकात हुई लेकिन पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी को बेवजाह सहम के माहौल का प्रदर्शन किया कि किसानों से पार्टी आपने आप को बचा नहीं पा रही।

You may also like