भारत केसरी का खिताब पुष्पेंद्र ने किया अपने नाम

by TheUnmuteHindi
भारत केसरी का खिताब पुष्पेंद्र ने किया अपने नाम

जींद, 31 अगस्त : पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुश्ती दंगल में भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले भी पुष्पेन्द्र मलिक कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुका हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले के शहरगांव में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव जैजैवंंती से 125 किलोग्राम वर्गभार में पहलवान पुष्पेन्द्र मलिक ने ईरान के पहलवान इरफान हुसैन को हराकर भारत केसरी जितने का काम किया हैं।

You may also like