फिलीपीन में पंजाबी नौजवान की सडक़ हादसे में हुई मौत

by TheUnmuteHindi
फिलीपीन में पंजाबी नौजवान की सडक़ हादसे में हुई मौत

मनीला, 17 अगस्त : फिलीपीन की राजधानी में मनीला में एक पंजाबी युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय कीमती लाल के रूप में हुई है, जो जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र के कस्बे लोहियां खास मन्याला का निवासी था। कीमती लाल करीब छह साल पहले बेहतर रोजगार की तलाश में मनीला गया था। कीमती लाल के परिवार ने बताया कि पिछले दिन एक दर्दनाक सडक़ हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

You may also like