चंडीगढ़, 21 मई 2025:पंजाब छुट्टियां: पंजाब में हर वर्ष की तरह इस साल भी कपूरथला जिले के शेखुपुर गांव में माता भद्रकाली मंदिर में माता भद्रकाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये मेला अब बड़ी ही जोश और उमंग के साथ शुरू हो गया है।इसको लेकर पंजाब सरकार ने 23 मई को सार्वजनिक अवकाश (पंजाब छुट्टियां) घोषित किया है। इसकी जानकारी पंजाब सरकार के मुख्य सचिव द्वारा एक अधिसूचना जारी करके दी गई है।
इस वजह से पंजाब के कपूरथला जिले में रहेगी छुट्टियां
पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के.पी. सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कपूरथला उपमंडल के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों, निगमों, बोर्डों, शैक्षणिक संस्थानों व अन्य सरकारी संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश (पंजाब छुट्टियां) रहेगा।
इसके अलावा आपको बता दे कि, जिन शिक्षण संस्थानों में उस दिन परीक्षाएं होनी हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। शेखुपुर गांव स्थित माता भद्रकाली मंदिर अब श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र बन गया है। यहां 78वां वार्षिक मेला शुरू हो गया है, जो 24 मई तक चलेगा। 22 मई को मंदिर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
ये भी देखे: पंजाब सरकार का फैसला अब छुट्टी के दिन भी चालू रखना होगा मोबाइल फोन