36
नई दिल्ली, 16 सितम्बर : शव अवस्था में रील बनाने के चक्कर में एक युवक का वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। युवक रील बनाकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपलोड करता है। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए नवयुवक और युवतियां तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं। जिनसे उनके फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप, एक्स के एकाउंट पर अपलोड कर फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत रखते हैं। ऐसे ही युवक को पुलिस ने जेल भेजा है, जिसने अर्थी की वीडियो बनाई थी।