सिर्फ 29 साल के उम्र में निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्‍यास

by Manu
निकोलस पूरन

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला किया है। यह घोषणा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के कुछ ही दिनों बाद आई है। दोनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, और उनके संन्यास के फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि, पूरन ने साफ किया कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

संन्यास पर लिखा भावुक संदेश

29 साल की उम्र में पूरन ने 9 जून, 2025 की देर रात इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “लंबे विचार-विमर्श के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। क्रिकेट ने मुझे खुशी, उद्देश्य और अविस्मरणीय यादें दीं। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना, मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर अपना सब कुछ देना मेरे लिए अनमोल अनुभव रहा। टीम का कप्तान होना मेरे लिए गर्व की बात है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”

पूरन ने फैंस, परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों का आभार जताते हुए कहा, “आपके प्यार और समर्थन ने मुझे मुश्किल वक्त में सहारा दिया और अच्छे पलों को खास बनाया। मेरे साथ चलने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”

निकोलस पूरन का करियर रिकार्ड

पूरन ने अपने करियर में 106 टी20I मैचों में 13 अर्धशतकों के साथ 2275 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 61 मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1983 रन स्कोर किए, साथ ही 6 विकेट भी लिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मैचों में 319 रन और लिस्ट-ए क्रिकेट में 98 मैचों में 3048 रन उनके नाम हैं।

ये भी देखे: BREAKING: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने किया ODI से संन्यास का ऐलान

You may also like