एनआईए ने पंजाब में की छापामारी

by TheUnmuteHindi
एनआईए ने पंजाब में की छापामारी

नई दिल्ली, 13 सितंबर : कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अपनी जांच के सिलसिले में पंजाब में छापे मारे हैं। जानकारी के अनुसार आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पंजाब में छापे मार रही है। मामला कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित है। प्राथमिकी के अनुसार, ‘इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया तथा उच्चायोग भवन के अंदर दो ग्रेनेड फेंके।

You may also like