मणिपुर में उग्रवादियों ने की सुरक्षाबलों पर फायरिंग, UKNA के 4 उग्रवादियों का एनकाउंटर

by Manu
UKNA

चुराचांदपुर, 04 नवंबर 2025: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी (UKNA) के चार उग्रवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर खानपी गांव के पास हुआ है। सुरक्षाबलों को उग्रवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई जिसमें चारों उग्रवादी ढेर हो गए।

पुलिस और सुरक्षाबलों के अनुसार, खानपी गांव के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की टिप मिलने पर टीम ने इलाके की घेराबंदी की। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में चारों को मौके पर ही मार गिराया। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

हाल ही में कई कूकी और जोमी उग्रवादी समूहों ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन UKNA इस सूची में शामिल नहीं था। संगठन की गतिविधियां राज्य में तनाव को बढ़ा रही हैं।

ये भी देखे: मणिपुर में पुलिस और सेना को बड़ी कामयाबी, 29 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा जब्त

You may also like