गर्वमैंट प्रैस पटियाला एसोसिएशन की तरफ से विधायक अजीतपाल सिंह कोहली के साथ मुलाकात
– प्रिंटिंग प्रैस को शिफ्ट करने को ले कर की बातचीत
– गर्वमैंट पै्रस को चालू रखने के लिए हर प्रयास इस्तेमाल किया जाएगा : विधायक कोहली
पटियाला, 8 फरवरी : सरकारी प्रिंटिंग प्रैस पटियाला एसोसिएशन के प्रतिनिधिओं की तरफ से आज विधायक अजीतपाल सिंह कोहली के साथ मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एसोसिएशन के नेता कंवलजीत सिंह बोबी ने की। इस दौरान एसोसिएशन नेताओं ने मांग रखी कि यह संस्थान में जहां पहले पंजाब सरकार के साथ सम्बन्धित सभी प्रिंटिंग की छपाई होती थी, परन्तु कुछ अरसे पहले से इसको नजरअन्दाज करना शुरू कर दिया है। इस के साथ जहां संस्थान के मुलाजिमों पर गाज गिरती नजर आई, वहां ही सरकार को भी वित्तीय घाटा पड़ा, क्योंकि जो प्रिटिंग पहले सरकार के अपने संस्थान में होती थी, वह अब बाहर से करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा।
उन्होंने बताया कि बेशक अब कुछ प्रतिशत प्रिंटिंग हो रही है, जो कि न के बराबर है। विधायक कोहली को बोबी ने बताया कि गर्वमैंट प्रैस की बिल्ंिडग खस्ता होती जा रही है, जबकि मशीनरी भी बेकार पड़ी है। इस संस्थान के मुलाजिमों के लिए बनाए क्वार्टर खंडहर हो रहे हैं। इस लिए सरकार के साथ बातचीत करके यह बंद पड़ी प्रिटिंग प्रैस फिर से चालू की जाए और साथ ही खाली पोस्टें भरीं जाएं।
इस मौके विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने सभी मांगें सुनने के बाद विश्वास दिलाया कि वह इस मसले पर सम्बन्धित मंत्री के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार जो आम लोगों की सरकार है और आम लोगों के लिए हर काम पहल के आधार पर किया जाता। इस लिए यह गर्वमैंट प्रैस संस्थान सरकार इसको चालू रखने के लिए हर प्रयास करेगी तथा किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।
गर्वमैंट प्रैस पटियाला एसोसिएशन की तरफ से विधायक अजीतपाल सिंह कोहली के साथ मुलाकात
प्रिंटिंग प्रैस को शिफ्ट करने को ले कर की बातचीत
14