पंजाबी यूनिवर्सिटी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया दांतों की सफाई बारे कैंप
पटियाला, 8 फरवरी : पंजाबी यूनिवर्सिटी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को दांतों की सफाई और देख- रेख बारे जागरूक करने हित कैंप लगाया गया, जिस में सरकारी डैंटल कालेज, पटियाला डा. गगनदीप कौर के नेतृत्व में उनकी टीम ने स्कूल के दांतों की चैकिंग की। इस टीम की तरफ से ब्रश करने की तकनीक बारे समझाते हुए विद्यार्थियों को जंक फूड न खाने बारे अवगत करवाया। विद्यार्थियों को बताया कि दिन में दो बार दांतों की सफाई करना बहुत जरूरी है। डा. गगनदीप कौर ने यह भी जानकारी दी कि सरकारी डैंटल कालेज को पंजाब सरकार की तरफ से अलाट की गई नई बस जिस में ट्रीटमेंट सम्बन्धित हर सुविधा उपलब्ध है, पहली बार स्कूल में लाई गई है। इस मौके स्कूल इंचार्ज सतवीर सिंह गिल और लैक्चरर हरप्रीत सिंह की तरफ से कैंप का रिबन कटवा कर उद्घाटन किया गया। कैंप दौरान यूनिवर्सिटी के भाई घनईआ सेहत केंद्र से सीनियर मैडीकल अफसर, डा. रेगीना मैनी ने विशेष मेहमान के तौर पर पहुंच कर टीम का धन्यवाद किया।
पंजाबी यूनिवर्सिटी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया दांतों की सफाई बारे कैंप
15