दिल्ली के महिंद्रा एन्क्लेव में इमारत गिरने से कई लोग दब गए

by TheUnmuteHindi
दिल्ली के महिंद्रा एन्क्लेव में इमारत गिरने से कई लोग दब गए

दिल्ली के महिंद्रा एन्क्लेव में इमारत गिरने से कई लोग दब गए
दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के महेंद्रू एन्क्लेव इलाके में एक इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है। दिल्ली फायर सर्विस को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल तीन लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. बाकी लोगों की भी तलाश जारी है. दरअसल, मॉनसून सीजन के दौरान दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 2-3 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर अंडरपास में पानी भर गया है और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है. दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. जानकारी के मुताबिक, यह बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी. इससे पहले भी देश के कई राज्यों से ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं जहां भारी बारिश के कारण ऐसी जर्जर इमारतें गिर जाती हैं.

You may also like