29
नई दिल्ली, 7 सितम्बर : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे के दौरान स्कूली बच्चों सहित 15 लोगों की मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 13 अन्य लोग भी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।