मलयाली व कन्नड़ फिल्म को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

by TheUnmuteHindi
मलयाली व कन्नड़ फिल्म को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली, 16 अगस्त : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयाली फिल्म ‘आट्टम : द प्ले’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, जबकि कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए चुना गया। ‘आट्टम’ ने दो और पुरस्कार जीते, आनंद एकार्शी के नाम सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मूल) और महेश भुवनेंद के नाम सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार शामिल है। इसी प्रकार अन्य फिल्मों को भी पुरस्कार मिले हैं।

You may also like