मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘पीएम मोदी के चरणों में..’

by Manu
जगदीश देवड़ा विवादित बयान

जबलपुर, 16 मई 2025: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विवादित बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने कहा, ‘‘यह पूरा देश, देश की सेना और जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।’’

भाजपा नेता देवड़ा ने कहा, “मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आया कि घूमने गए पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई।” उस दिन से मेरे मन में यह तनाव था कि जब तक उसका बदला नहीं ले लिया जाता, जब तक माताओं के सिंदूर को धोने वाले को मार नहीं दिया जाता, तब तक मैं राहत की सांस नहीं लूंगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमें यशस्वी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए।” पूरा देश, देश की सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उत्तर के लिए उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

उनका यह बयान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था, जिसके तहत भारतीय सेना ने सात मई को पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। देवड़ा ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की, लेकिन प्रशंसा करते समय उनकी जुबान फिसल गई, जिससे विवाद पैदा हो गया है। अब विपक्ष उनके विवादित बयान की आलोचना कर रहा है और इसे सेना का अपमान बता रहा है।

ये भी देखे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पहुंचे, जाने क्या है भुज का महत्व?

You may also like