चंडीगढ़, 16 मई 2025: पंजाब पुलिस ने 2025 की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती को अंजाम दिया है। तरनतारन जिले में एक ऑपरेशन के दौरान 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ थी। जिसे ब्रिटेन के ड्रग हैंडलर लल्ली संचालित कर रहा था और जिसका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से था।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को गिरफ्तार किया, जो अमृतसर ग्रामीण के भिट्टेवाड़ गांव का रहने वाला है। जोता इस तस्करी रैकेट का भारत में प्रमुख ऑपरेटिव था। वह सीमा पार से हेरोइन की खेप मंगवाकर पंजाब में वितरित करता था।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ‘X’ पर इसके बारे में कहा, “यह जब्ती पंजाब पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई और नशा मुक्त पंजाब बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क ड्रोन और अन्य तरीकों से सीमा पार से ड्रग्स तस्करी करता था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सैकड़ों करोड़ रुपये है।
पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत 1 मार्च 2025 से अब तक 10,444 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 398 किलो हेरोइन सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
ये भी देखे: Punjab News: तरनतारन पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 kg हेरोइन जब्त