हरियाणा में भाजपा के 55 उम्मीदवारों की सूची तैयार
हरियाणा : हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट किसी भी वक्त जारी कर सकती है के लिए गुरुवार रात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतर्त्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक में उम्मीदवारों को लेकर लंबा मंथन चला। जिसके बाद 55 उम्मीदवार फाइनल कर लिए गए और उनकी लिस्ट तैयार की गई। हालांकि यह माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में शायद सभी 55 उम्मीदवारों की घोषणा न करे। पहली लिस्ट में बीजेपी हैवीवेट कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस लिस्ट में सीएम नायब सैनी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम देखने को मिल सकते हैं। बीजेपी ने इस बार जमीनी रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए कई मंत्रियों और विधायकों को मात्र साइडलाइन ही नहीं किया गया बल्कि टिकट काटे गए हैं।
हरियाणा में भाजपा के 55 उम्मीदवारों की सूची तैयार
33