नई दिल्ली, 19 मई 2025: IPL 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स (DC vs GT) के बीच खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाज हैं। राहुल ने इस मैच में 60 गेंदों पर शतक बनाया।
IPL में केएल राहुल का पांचवां शतक
केएल राहुल का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह पांचवां शतक है। वही टी20 करियर में उनका ये 7 वा शतक है। टी-20 प्रारूप में केएल राहुल के आक्रामक रवैये ने उनकी लोकप्रियता बढ़ा दी है। केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। जबकि विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं।
केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक और मुकाम अपने नाम किया है। वह दुनिया के तीसरे सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने यह उपलब्धि महज 224 पारियों में हासिल की है। इससे पहले विराट कोहली ने 243 पारियों में ये कारनामा लिया था। वही मोहम्मद रिजवान ने 244 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (213 पारी) पहले स्थान पर और पाकिस्तान के बाबर आजम (218 पारी) दूसरे स्थान पर हैं।
टी20 में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 9
रोहित शर्मा- 8
केएल राहुल- 7
अभिषेक शर्मा- 7
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 8
जोस बटलर -7
क्रिस गेल- 6
केएल राहुल- 5
ये भी देखे: 18 साल बाद RCB जीत सकती है IPL 2025 की ट्रॉफी, सुरेश रैना ने ऐसा क्यों कहा?