केदारनाथ धाम, 17 मई 2025: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ी त्रासदी टल गई है। एक हेली-एम्बुलेंस में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। घटना उस समय हुई जब हेली-एम्बुलेंस दो डॉक्टरों को लेकर केदारनाथ हेलीपैड पर उतर रहा था। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा अचानक टूट गया। फिर पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया। जिसके चलते दोनों डॉक्टरों को सुरक्षित बचा लिया गया।
एम्स ऋषिकेश के तीन डॉक्टर सवार थे
हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश का है और इसमें डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम सवार थी। ये डॉक्टर एक मरीज को केदारनाथ धाम से ऋषिकेश एम्स ले जा रहे थे। लेकिन, कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण हेली-एम्बुलेंस को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इसके बाद हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें पता चला कि उसके पिछले हिस्से में क्षति हुई है। आगे की जांच की जा रही है।
फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, ऐसी घटनाओं ने एक बार फिर केदारनाथ में संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी देखे: उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के किनारे हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 लोगों की मौत