जालंधर, 21 अप्रैल 2025: जालंधर में आज सुबह एक दुखद हादसा हुआ है। किशनपुरा के पास एक बेकाबू एक्सयूवी कार ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया है। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जब दुर्घटना हुई तब परिवार बच्चे को खतने के लिए ले जा रहा था। मृतक बच्चे की पहचान किशनपुरा निवासी लक्की हंस के बेटे त्रिपुर हंस के रूप में हुई है।
चालक मौके पर फरार हो कर भी पकड़ा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया था। कुछ देर बाद थाना रामा मंडी की पुलिस ने कार चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया था । इस दुर्घटना में कार ने एक कुत्ते को कुचल दिया था।मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज यानी सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ है। घटना के समय बच्चे का परिवार भी उसके साथ था।
परिजनों का बयान
मृतक बच्चे के चाचा हरीश ने बताया कि उन्होंने माता रानी से खुले हाथों से बच्चे की भीख मांगी थी। आठ साल बाद एक बच्चा पैदा हुआ था। आज हम बच्चे को खतने के लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते में एक दुर्घटना घटी थी ।
परिवार का कहना है कि उनका बच्चा तो चला गया लेकिन पुलिस को दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही मौके से फरार हुए एक्सयूवी चालक का वाहन नंबर भी पता चल गया है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर की शादी में नीले ड्रम का अजीबोगरीब उपहार!