IB चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

by Manu
तपन कुमार डेका

नई दिल्ली, 20 मई 2025: खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनके सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब तपन डेका 30 जून 2026 तक इस पद पर रहेंगे।

इससे पहले उनका कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त होना था लेकिन तब भी उसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। यह लगातार दूसरी बार है जब डेक्कन को उनकी बेहतर कार्यशैली और देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के कारण सेवा में एक साल का विस्तार दिया गया है। उनका नेतृत्व केन्द्र सरकार के लिए विश्वसनीय और प्रभावी साबित हुआ है।

IB CHIEF TENURE

कौन है तपन कुमार डेका?

तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें पहली बार जून 2022 में दो साल की अवधि के लिए आईबी निदेशक नियुक्त किया गया था। डेक्का ने अपना अधिकांश करियर इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है। उन्होंने आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामलों को संभाला है। उनकी भूमिका विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और लक्षित हत्याओं से संबंधित मामलों में महत्वपूर्ण रही है।

ये भी देखे: BIG NEWS: केंद्र सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

You may also like