मैं जवान दिखने के लिए कुछ नहीं करती : आशा भोसले

by TheUnmuteHindi
मैं जवान दिखने के लिए कुछ नहीं करती : आशा भोसले

नई दिल्ली, 9 सितंबर : मैं आजकल की तरह जवान दिखने के लिए कुछ नहीं करती, जो लोग अंदर से खुश और सकारात्मक होते हैं, उनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण अच्छा होता है। यह विचार गायिका आशा भोसले ने प्रक ट किए, जोकि 91 वर्ष की हो गयीं। इस उम्र में भी सीखने की ललक के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मक रहती हूं, सीखती हूं, यह सब ईश्वर में अटूट आस्था के कारण होता है। एक बातचीत में आशा ने कहा कि उनकी और उनकी बड़ी बहन सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की आवाज मिलती-जुलती थी, लेकिन उन्होंने (आशा ने) हमेशा अपनी अलग पहचान बनानी चाही।

You may also like